भोपाल-बैतूल हाइवे से पकड़ाये ट्रक चोरी करने वाले बदमाश -सीसीटीवी कैमरों से ट्रेस किया रास्ता, 2 दिन की रिमांड पर पूछताछ

उज्जैन। होलेंड मशीन की सपोर्ट गाडी ट्रक चोरी करने वाले पांच बदमाशों को 2 दिनों की तलाश के बाद पुलिस ने भोपाल-बैतूल हाइवे से होशंगाबाद-भोपाल पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार को कोर्ट में पेश कर 2 दिनों की पूछताछ के लिये रिमांड पर लिया गया है।
बड़नगर थाना प्रभारी अशोक पाटीदार ने बताया कि 7 मई को कस्बे में रहने वाले राजेश बारोड़ ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके खाली प्लाट पर खड़ा होलेंड मशीन की सपोर्ट गाड़ी (महिन्द्र ट्रक के चेचिस से निर्मित) रात में अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गये है। गाड़ी में 18 फीट की लोहे से बनी रॉड भी रखी थ, जो बोरिंग के काम आती है। मामले में प्रकरण दर्ज कर बदमाशों का पता लगाने के लिये एसआई जयदीप राठौर, एएसआई राजेन्द्रसिंह हाड़ा, शैतानसिंह डिंडोर, आरक्षक युवराज की टीम गठित की गई और क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखना शुरू किया गया। ट्रक जिस रूट पर जाता दिखाई दे रहा था, उस पर सर्चिंग शुरू की गई। ट्रक के भोपाल रूट पर होने की जानकारी सामने आते ही भोपाल पुलिस से संपर्क किया गया, पुलिस ट्रक का पता लगा पाती, होशंगाबाद की ओर जाने लगा। होशंगाबाद पुलिस को भी अवगत कराया गया। इस बीच गुरूवार-शुक्रवार रात भोपाल-होशंगाबाद पुलिस ने ट्रक को भोपाल-बैतूल हाइवे पर रोक लिया। उसमें पांच युवक सवार थे, सभी को हिरासत में लिया गया। बड़नगर थाना पुलिस की टीम भी पीछे लगी थी। बदमाशों के हिरासत में आने पर उन्हे बड़नगर लाया गया। जहां पूछताछ में उनके नाम अजय पिता धर्मराज पंवार 25 वर्ष, निवासी ग्राम पोनार छिंदवाड़ा, कुंवरसिंह उर्फ अखिलेश पिता कलम सिंह 22 वर्ष निवासी ग्राम पथर्रा, रतन सिंह उर्फ बबलु पिता कलम सिंह, 24 वर्ष, निवासी ग्राम पथर्रा, छत्तीसगढ़, टी. श्रीनिवासन पिता थंगराज 44 वर्ष, निवासी मयिलाडुथुरई तमिलनाडू और नीरज कुमार पिता शेर सिंह कोरचे, 21 वर्ष, निवासी ग्राम जिल्दा छत्तीसगढ़ होना सामने आये है। उनके पास से चोरी का ट्रक और 35 लोहे की रॉड बरामद की गई। जिसकी कीमत 29 लाख रूपये होना सामने आई है। थाना प्रभारी के अनुसार सभी के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से पूछताछ के लिये रिमांड पर लिया गया है।
5 माह पहले मशीन पर काम करने आये थे
थाना प्रभारी पाटीदार ने बताया कि ट्रक चोरी करने वालों बदमाशों से प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि पांच माह पहले वह होलेंड मशीन पर काम करने बड़नगर आये थे। उन्होने राजेश बारोड़ की होलेंड पर भी काम किया था। उसके बाद दूसरी जगह काम करने चले गये थे। आसपास के क्षेत्रों में काम के दौरान रात वहीं गुजराते थे। इस दौरान उन्होने होलेंड मशीन की सपोर्ट गाड़ी चोरी करने का प्लान बनाया और नजर रखना शुरू कर दिया। 7 मई की रात मौका मिलते ही सापोर्ट गाड़ी चुराकर ले गये थे। उनका मकसद गाड़ी को ठिकाने लगाकर मिलने वाले रूपयों से मौज-मस्ती करने का था।
पूछताछ में मिल सकती है खास जानकारी
छत्तीसगढ़-तमिलनाडू के रहने वाले बदमाशों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस उनसे अन्य चोरी के मामलों में भी पूछताछ कर रही है। संभावना है कि कुछ वारदातों के संबंध में खास जानकारी सामने आ सकती है। पांचों का अपराधिक रिकार्ड भी तलाश किया जा रहा है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment