भोपाल ब्रेकिंग न्यूज़
भोपाल के 6 नंबर रेलवे स्टेशन क्षेत्र में बड़ा हादसा हुआ है। एक नशे में धुत व्यक्ति ने अपनी कार से कई लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में दो लड़कियाँ, एक बुजुर्ग और चार युवक घायल होने की जानकारी मिली है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार ने सड़क किनारे खड़े ठेलों और गाड़ियों को भी टक्कर मारी। कार पर “पुलिस” लिखा हुआ पाया गया, और बताया जा रहा है कि कार चलाने वाला व्यक्ति पुलिसकर्मी है, जो नशे की हालत में अपने बच्चे के साथ कार चला रहा था।
घटना के बाद भीड़ ने मौके पर कार को रोक लिया, और ट्रैफिक पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
