उज्जैन। घरों के बाहर खड़े वाहनों के रात में कांच फोड़ने के मामले फिर से सामने आने लगे है। शुक्रवार-शनिवार रात ऋषिनगर में हुई कांच फोड़ने की घटना का पता चलते ही पुलिस पहुंच गई थी, लेकिन बदमाश भाग निकले थे। मामले में शिकायती आवेदन पर जांच शुरू की गई है। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे जा रहे है।
माधवनगर थाना क्षेत्र के ऋषिनगर में रात 2 से 2.30 बजे के लगभग रहवासियों ने कांच फूटने की आवाज सुनी। कुछ रहवासी बाहर आये तो कार क्रमांक एमपी 13 झेडसी 8706, एमपी 13 सीडी 0895 और एमपी 09 टीए 9338 के कांच फूटे दिखाई दिये। तत्काल ही मामले की सूचना पुलिस को दी गई। रात्रिगश्त कर रही टीम ऋषिनगर पहुंची और आसपास की गलियों में सर्चिंग शुरू की, लेकिन कांच फोडने वालों का पता नहीं चल पाया। सुबह कार मालिको ने मामले की शिकायत थाने पहुंचकर की। पुलिस ने शिकायती आवेदन लिये है। मामले में माधवनगर थाना प्रभारी राकेश भारती ने बताया कि कांच फोड़ने वालों बदमाशों का पता लगाने के लिये सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे जा रहे है। 2 संदिग्ध दिखाई दिये है, कुछ बाइक भी आती-जाती दिखी है। जिसके आधार पर जानकारी एकत्रित की जा रही है। जल्द ही वाहनों के कांच फोड़ने वालों का पता लगा लिया जायेगा। विदित हो कि 2 दिन पहले कमल कालोनी गली नम्बर 3 में भी बदमाशों ने घरों के बाहर खड़े 2 वाहनों को क्षतिग्रस्त कर कांच फोड़ दिये थे। शहर में एक बार फिर से रात में वाहनों के कांच फोड़ने की घटनाएं सामने आने लगी है। पहले भी ऐसे मामले सामने आने पर पुलिस ने सख्ती से सर्चिंग शुरू की तो और कैमरों की मदद से बदमाशों का पता लगाया था। जिसमें कुछ नाबालिग होना सामने आये थे। जिनसे वाहन मालिको को क्षतिपूर्ति दिलवाई गई
छत से गिरा युवक घायल
उज्जैन। पांड्याखेड़ी में निर्माणाधीन मकान की छत पर सोया कादिर पिता ममू खां नींद में करवट बदलते समय नीचे गिर गया। उसे घायल हालत में परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे। एक पैर में फैक्चर होना सामने आया है।
