उज्जैन। महिदपुर विधायक दिनेश जैन बोस की फेस बुक वाल पर लगा विडियो ग्रामीण क्षेत्र में वायरल हो रहा है। सरकार एवं प्रशासन की कार्यप्रणाली के साथ ही विडियो में इफको टोक्यों कंपनी के साथ प्रशासन को कटघरे में लिया गया है। विडियो ग्रामीण क्षेत्र में वायरल हो रहा है। इसे लेकर कंपनी के अधिकृत प्रतिनिध ने कहा है कि रबी 2024-25 तक का संबंधित किसानों का भूगतान किया जा चुका है।
महिदपुर विधायक दिनेश जैन के वायरल विडियों में वे खाचरौद क्षेत्र के पूर्व विधायक दिलीप गुर्जर एवं तराना विधायक एवं कांग्रेस जिलाध्यक्ष महेश परमार के साथ हैं। इस दौरान वे किसानों को जागरूक करने की बात कर रहे हैं।
ये कहा विडियो में-
विधायक दिनेश जैन बोस अपनी बात की शुरूआत करते हुए कह रहे हैं कि में आंकडे के साथ बता रहा हुं ,किसानों को जागरूक होने की जरूरत है। हम विपक्ष का रोल अदा कर रहे हैं। किसानों को जागरूक करने का। 1500 करोड से ज्यादा इफको टोक्यो कंपनी यहां कमा के बैठी है किसानों का बीमा खाकर। 4 साल में 13 लाख लोगों का बीमा किया गया उज्जैन जिले के अंदर । 2 हजार 900 करोड लिया । 964 करोड बांटा। 1500करोड से ज्यादा लेके बैठी है। ये अधिकारी सीएम साहब का होम गृह जिला है। 1365 करोड से ज्यादा खाकर बैठी है तो किसानों का हक मारा जा रहा है। अब किसानों के पाले में गेंद आना चाहिए। हम किसानों को जागृत कर रहे हैं। कोई राजस्व रेकार्ड से उन्होंने बीमा नही दिया है न देंगे। पीला मौजक को प्राकृतिक आपदा में माना गया है, लेकिन दिलीप गुर्जर के आंदोलन के बाद कलेक्टर साहब ने बोला ये साधारण पत्ती की कोई बीमारी है पीला मौजक की बीमारी नहीं है। इसके बाद कांग्रेस ने जिले में आंदोलन किए। उसके बाद आरबीसी की धारा 6 (4)के तहत प्रकरण बनाकर भेजने की बात कही है। उसमें भी एक गडबड की । अभी हमें उज्जैन जिले की जानकारी मिली कि इन्होंने 35 प्रतिशत से कम नुकसान अनावरी नही बताई ,जिससे 35 प्रतिशत से ज्यादा। हमारे आंदोलन के बाद फिर से 25 प्रतिशत या 35 प्रतिशत की नुकसानी बताएंगे तो हमें राहत राशि मिलेगी जिससे हम बीमेंमें भी आ जाएंगे।
जिला प्रबंधक बोले- भूगतान किया-
विधायक के वायरल विडियों में बीमा कंपनी को लेकर कहीं गई बात पर इफको टोक्यों क्राप्ट इंश्योरेंस विभाग के जिला प्रबंधक भगवानसिंह बगडावत ने बताया कि राज्य शासन ने नुकसान क्षतिपूर्ति का जो आंकडा दिया उससे संबंधित कृषकों को रबी 2024-25 तक का भूगतान किया जा चुका है। कोई भी प्रकरण ऐसा नहीं है।
