उज्जैन। पुलिस कॉन्स्टेबल बनने के लिए शहर के युवाओं में उत्साह है। दरअसल प्रदेश भर में पुलिस कॉन्स्टेबल की भर्ती हो रही है लेकिन स्थिति यह है कि एक पद के लिए ही एक सौ तीस उम्मीदवार कतार में है।
गौरतलब है कि परीक्षा के लिए 9 लाख 78 हजार से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। हैरानी की बात यह है कि इनमें 4 थर्ड जेंडर अभ्यर्थी भी शामिल हैं, जो अपने दम पर इस परीक्षा में हिस्सा लेने जा रहे हैं यह राज्य में समावेश और समान अवसर की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।
इस बार कॉन्स्टेबल के लिए कुल 7,500 पदों पर भर्ती की जा रही है। लेकिन आवेदन करने वालों की संख्या इतनी बड़ी है कि औसतन हर पद पर 130 अभ्यर्थियों की स्पर्धा होगी। यानी, एक सीट पाने के लिए 129 लोगों को पीछे छोड़ना होगा! पुलिस विभाग में थर्ड जेंडर समुदाय की यह भागीदारी इस भर्ती को और खास बना रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि यह न सिर्फ सामाजिक समावेश का प्रतीक है, बल्कि एक सकारात्मक संदेश भी देता है कि अब पुलिस बल समाज के हर वर्ग को प्रतिनिधित्व देगा।
सोशल मीडिया पर उम्मीदवारों की हलचल तेज
एडमिट कार्ड जारी होते ही सोशल मीडिया पर उम्मीदवारों की हलचल तेज हो गई। कोचिंग सेंटरों में भीड़ बढ़ गई है, और ऑनलाइन ग्रुप में परीक्षा के टिप्स और कटऑफ अनुमान को लेकर चर्चा जोरों पर है। मध्य प्रदेश पुलिस की यह भर्ती राज्य के युवाओं के लिए एक बड़ा अवसर है, लेकिन इसके साथ चुनौती भी उतनी ही कठिन है। आने वाले दिनों में पता चलेगा कि कौन इन लाखों में से आगे बढक़र वर्दी का गौरव हासिल करता है।
