देवास। कांग्रेस संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत शहर में शहर जिला कांग्रेस के द्वारा पांच ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है। बुधवार को सभी नवनियुक्त अध्यक्षों का कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शौकत हुसैन की उपस्थिति में वार्ड क्रमांक 36 के पार्षद वसीम हुसैन ने प्रतीक शास्त्री ईशान राणा रूपेश कल्याने अंकित नगर का पुष्प माला पहनकर एवं साफ बांध कर मिठाई खिला कर स्वागत किया । इस अवसर पर कांग्रेस नेता शौकत हुसैन ने कहा कि कठिन समय में कांग्रेस ने आपको जिम्मेदारी दी है काम महत्वपूर्ण है आपको कांग्रेस संगठन को मजबूत बनाना है एवं आने वाले समय में कांग्रेस की प्रदेश में सरकार बनाने में अपनी भूमिका निभाना है। इस अवसर पर कांग्रेस नेता सुधीर शर्मा इम्तियाज शेख भल्लू रविन्द्र सोनी ने भी संबोधित करते हुए नव नियुक्त अध्यक्षों को बधाई दी। इस अवसर पर विशाल यादव शाहिद ठेकेदार, शोएब मामू,सुना मामू इतियाक भाई, जस्सू भाई बाबू भाई, उमर मेव, आकिब खान, बेटू चाँदनी, गब्बर भाई सहित वार्ड नं 36 के साथी उपस्थित थे।
पार्षद वसीम हुसैन ने किया नव नियुक्त ब्लॉक अध्यक्षों का स्वागत।
