नशे में धुत्त कार  सवार बदमाशों ने विवाद कर युवक पर किया चाकू से हमला

दैनिक अवन्तिका44 उज्जैन
नशे में धुत्त कार बदमाशों ने बाइक सवार युवक से विवाद कर उस पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना को अंजाम देने के बाद सभी हमलावर फरार हो गए। घटना शनिवार देर रात सांदीपनी चौराहे पर घटित हुई। हमले में गंभीर रूप से घायल हुए युवक  को गहन उपचार हेतु इंदौर रेफर किया गया है। माधवनगर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार जयसिंह पिता करण सिंह उमठ उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम गोलवा तहसील तराना हाल मुकाम निवासी ऋषि नगर शनिवार रात बाइक पर सवार होकर अंगारेश्वर मंदिर दर्शन करने के लिए गया था। वहां से जब जयसिंह वापस लौट रहा था इसी दौरान सांदीपनी चौराहे पर तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। कार में दो युवक और एक युवती सवार थे दोनों ने कार से उतरने के बाद जयसिंह से विवाह शुरू कर दिया।
बताया जाता है कि कार में सवार दोनों बदमाशों  ने जमकर शराब पी रखी थी। विवाद बढ़ने पर नशे में धुत्त कार सवार बदमाशों ने  जय सिंह पर चाकू से हमला कर दिया। पेट व कमर में चाकू के घाव लगने से जय सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे कुछ लोगों की मदद से जिला अस्पताल उपचार हेतु पहुंचाया गया।
लेकिन हालत गंभीर होने पर उसे गहन उपचार हेतु इंदौर रेफर किया गया है। इधर घटना की जानकारी लगने पर माधव नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
कार्यवाही करते हुए तत्काल पुलिस टीम द्वारा पीजीपीटी कॉलेज पर पहुंचकर मुखबिर द्वारा बताए हुलिये के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया आरोपियों से उनका नाम पता पूछते उन्होंने अपना नाम 1. अक्षय पिता श्याम चौरसिया उम्र 24 साल निवासी गुदरी चौराहा उज्जैन 2. लवनीश पिता जितेंद्र रघुवंशी उम्र 27 साल निवासी वेद नगर उज्जैन का होना बताया ।  दोनों आरोपियों पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार किया आरोपियों से घटना में शामिल एक होंडा अमेज कार वह एक चाकू को जप्त किया गया ।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment