ब्रह्मास्त्र गोरखपुर
गोरखपुर के बॉडी बिल्डर विशाल (26) की हत्या उसकी गर्लफ्रेंड ने नहीं करवाई थी। 24 दिसंबर की रात ये मर्डर दारू पार्टी के दौरान सिर्फ 50 रुपए के झगड़े में किया गया।
विशाल के 4 दोस्तों ने उसका सिर मिट्टी में धंसा दिया। वह दम घुटने से तड़पता रहा, मगर दोस्तों ने तरस नहीं खाया। 2 मिनट के बाद उसकी सांस टूट गई। इसके बाद हत्यारे करीब 35 मिनट तक क्राइम स्पॉट पर ही रहे।
नशे में होने की वजह से उन्हें समझ नहीं आ रहा था, फिर 2 दोस्त सहजनवां रेलवे स्टेशन पर पहुंचे और ट्रेन पकड़कर गोरखपुर से भाग निकले। जबकि, बाकी 2 आरोपियों की लोकेशन तलाशने के लिए पुलिस आसपास के सीसीटीवी खंगाल रही है।
