ट्रम्प यूक्रेन को नए हथियार भेजेंगे

रूस से जंग में उसे खुद को बचाना होगा, पिछले हफ्ते सप्लाई रोकी थी

ब्रह्मास्त्र वाशिंगटन

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि वह यूक्रेन को और हथियार भेजेंगे। उन्होंने कहा, इनमें सेल्फ डिफेंस वाले हथियार ज्यादा होंगे, ताकि रूस के खिलाफ जंग में वह खुद का बचाव कर सके।

ट्रम्प ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों से कहा, ‘हम कुछ नए हथियार भेजने जा रहे हैं। हमें ऐसा करना ही होगा। उन्हें खुद की रक्षा करने में सक्षम होना होगा। अब उन पर बहुत बुरा असर पड़ रहा है।’ व्हाइट हाउस के एक सीनियर अधिकारी ने पिछले सप्ताह सीएनएन को दिए गए बयान में कहा था कि ट्रम्प सरकार यूक्रेन को कुछ हथियारों की सप्लाई रोक रही है, जिसमें एयर डिफेंस मिसाइलें भी शामिल हैं।

सीनियर अधिकारी के मुताबिक, यूक्रेन को हथियार सप्लाई रोकने का फैसला सैन्य खर्च और विदेशी देशों को अमेरिकी समर्थन की समीक्षा के बाद लिया गया था, जिस पर अमेरिका के डिफेंस सेक्रेटरी पीट हेगसेथ ने साइन किए थे। रूस और यूक्रेन के बीच 24 फरवरी 2022 से जंग जारी है। अमेरिका यूक्रेन को सैन्य मदद देने वाला सबसे बड़ा इकलौता देश है।
अमेरिका ने जंग शुरू होने के बाद से यूक्रेन को एयर डिफेंस सिस्टम, ड्रोन, रॉकेट लॉन्चर, रडार, टैंक और कई एंटी रडार हथियार दिए हैं।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment