उज्जैन। झारखंड के नाबालिग और उसके 2 साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनके पास से जहरीली शराब तो मिली, पूछताछ में मोबाइल चोरी की वारदातों का खुलासा भी होगा। तीनों से 51 मोबाइल बरामद किये है। शनिवार को मामले का खुलासा करने के बाद 2 बदमाशों को 13 मई तक रिमांड पर लिया गया है।
एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि नानाखेड़ा थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि तीन संदिग्ध युवक जो बाहरी होना प्रतीत हो रहे है रैवारी ढाबे के पास निर्माणाधीन मकान के पास बैठे हुए है। उनके पास कुछ मोबाइल है, जिसे कम कीमत में बेचने की फिराक में लग रहे है। नानाखेड़ा थाना प्रभारी नरेन्द्र कुमार यादव, एसआई अनिल ठाकुर, प्रधान आरक्षक पियुष मिश्रा, आरक्षक कमल पटेल, मुकेश मालवीय, पुष्पराज टीम के साथ ढाबे के पास पहुंचे और घेराबंदी की। निर्माणाधीन मकान के पास से एक नाबालिग और उसके 2 साथियों को हिरासत में लिया गया। जिनके पास केन में भरी 10 लीटर हाथ भट्टी पर बनी जहरीली शराब होना पाई गई। तलाशी लेने पर मोबाइल बरामद हो गये। तीनों को पूछताछ के लिये थाने लाया गया। जहां नाबालिग ने अपने दोनों साथियों के नाम मिथुन पिता किशोर मेहतो 30 वर्ष और कुंदन पिता सुरेश मेहतो 25 वर्ष निवासी महाराजपुर थाना तालझरी जिला साहेबगंज झारखंड होना बताये। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर 51 मोबाइल बरामद किये। जिसकी कीमत 20 लाख रूपये होना पाई गई। पूछताछ में तीनों ने मोबाइल चोरी करना बताया। शनिवार को कोर्ट में पेश कर नाबालिग को बाल संप्रेक्षणगृह भेजा गया और कुंदन के साथ मिथुन को पूछताछ के लिये 13 मई की दोपहर 3 बजे तक रिमांड पर लिया। बदमाश अंतर्राज्यीय गैंग के सदस्य है। जो अपने साथियों के साथ मिलकर मोबाइल चुराने की वारदात को अंजाम देते है और दूसरे शहरों में ठिकाने लगाने पहुंचते है
