उज्जैन। पूरा मई माह निकलने के बाद एक बार फिर से जून के दुसरे सप्ताह में तापमान ने गति पकडी है। रविवार को भारी उमस के साथ ही तापमान एक बार फिर से 41.2 डिग्री एक महीने 4 दिन बाद पहुंचा है। इस दौरान न्यूनतम तापमान ने भी 27 डिग्री के आंकडे का छुआ है। उमस के साथ तापमान बढने के कारण बैचेनी के हाल कायम हुए हैं। अपरांह उपरांत बादलों के छा जाने से आमजन को कुछ राहत मिली है।
मई माह के शुरूआत के दो-चार दिनों में ही तापमान चढने की स्थिति इस बार बनी थी उसके बाद तो पूरे मई माह में बरसात जैसे हाल कायम हो गए और तकरीबन रोज ही बादलों के छाने का सिलसिला चला है। मावठे की बारिश इस बार रोहिणी नक्षत्र में भी छाई रही। आंधी तुफान और बादलों की गडगडाहट के साथ बारिश कई दिनों हुई है। जून के दुसरे सप्ताह में एक बार फिर से गर्मी के मौसम के रंग बने हैं। शनिवार से एक बार फिर पारा उपर चढने की शुरूआत हुई है। दुसरे दिन रविवार को अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री पर पहुंचा है। शासकीय जीवाजी वेधशाला से जारी विज्ञप्ति के अनुसार इस दौरान सुबह 63 प्रतिशत और शाम को 29 प्रतिशत आर्द्रता दर्ज की गई है जिसे उमस कहा जाता है। सुबह शाम के समय 12 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चली हवा भी उमस की बैचेनी से राहत नहीं दे पाई है।
रोज रंग बदल रहा मौसम-
इस बार मौसम ने रोज बदले-बदले रंग दिखाए है। कभी बारिश उमस से राहत दे रही है तो कभी उमस और गर्मी से लोग परेशान हो रहे हैं। शुक्रवार शाम को बादल छाए रहे तो शनिवार सुबह गर्मी और उमस का असर रहा। अब जून महीने में तेज आंधी और बारिश के साथ हीट वेव यानी लू का भी असर देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग ने 09 और 10 जून को ग्वालियर-चंबल के जिलों में लू का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार इंदौर, उज्जैन, भोपाल, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बडवानी, खरगोन, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा और सिवनी में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना बताई थी। इसके बाद 02 दिन तक लू का अलर्ट है।
डेढ़ माह से जारी है बारिश का दौर-
इस बार भीषण गर्मी में भी आंधी-बारिश वाला मौसम रहा। प्रदेश में 26 अप्रैल से आंधी-बारिश का दौर शुरू हो गया था, जो 06-07 जून को भी जारी रहा। यानी, लगातार 43 दिन से प्रदेश के किसी न किसी जिले में पानी गिर रहा है या आंधी चल रही है। शनिवार को कई जिलों में बारिश का दौर बना रहा।
