छतरपुर के सराफा व्यापारी के चोरी हुए 1.25 करोड़ रुपए जब्त

Dainik Awantika Site Icon New

ब्रह्मास्त्र इंदौर

छतरपुर के सराफा व्यापारी के सोनकच्छ (देवास) के ढाबे से चोरी हुए 1.25 करोड़ रुपए पुलिस ने ढूंढ़ निकाले। आरोपी को धरमपुरी से गिरफ्तार किया गया है। एसपी पुनीत गेहलोद ने सोमवार को बताया नौगांव के सराफा व्यापारी आशीष गुप्ता के मुनीम नितेश सेन का बैैग 17 अक्टूबर सुबह 5.30 बजे सोनकच्छ क्षेत्र के ढाबे से चोरी हो गया था, जिसमें सोना-चांदी की खरीदी के सवा करोड़ रुपए थे। फुटेज और मुखबिरों की मदद से धरमपुरी से आरोेपी नामदार पिता शहजाद खान (35) निवासी खेरवा को गिरफ्तार कर लिया। उसने साथियों के साथ एक्सयूवी-300 कार से घटना को अंजाम दिया।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment