उज्जैन। चाकूबाजी की घटनाओं के बाद पुलिस ने रात में चैकिंग अभियान शुरू कर दिया। शनिवार-रविवार रात नीलगंगा थाना पुलिस हरिफाटक ब्रिज के नीचे से संदिग्ध दिखाई दे रहे युवक को पकड़ा, जो पुराना बदमाश करण उर्फ कालू पिता गोपाल सूर्यवंशी निवासी गांधी नगर होना सामने आया। तलाशी लेने पर उसके पास से देशी पिस्टल मैग्जीन लगी बरामद हो गई। जिसमें एक जिंदा कारतूस भी लगा था। बदमाश के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 का प्रकरण दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी तरूण कुरील ने बताया कि बदमाश के खिलाफ पूर्व में 10 से 12 मामले दर्ज है। जिसे रविवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।
घट्टिया थाने पर पदस्थ प्रधान आरक्षक रामचंद्र पिता भागीरथ मालवीय शनिवार रात ड्युटी खत्म कर बाइक से उज्जैन लौट रहा था। आगररोड अम्बे माता मंदिर के सामने होंडा शोरूम के पास तेजगति से आये अज्ञात वाहन ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। दुर्घटना में प्रधान आरक्षक घायल हो गया। जिसे उपचार के लिये चरक अस्पताल पहुंचाया गया। दुर्घटना के बाद चालक वाहन लेकर भाग निकला था। चिमनगंज थाना पुलिस ने मामले में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। दुर्घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से वाहन और चालक का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
चैकिंग में बदमाश के पास मिली देशी पिस्टल,आरक्षक को चार पहिया वाहन ने मारी टक्कर
