उज्जैन में पतंगबाजी के दौरान इस्तेमाल हो रहे चाइनीज मांझे से लोगों की जान को खतरे में डालने वालों के खिलाफउज्जैन पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। मुखबिर से मिली सूचना पर नीलगंगा थाना पुलिस ने रविवार शाम पांच लोगों को पकड़ा और उनके कब्जे से करीब 30 हजार रुपए कीमत की 47 रील चाइनीज मांझा जब्त किया है।पुलिस ने आरोपियों का जुलूस निकाला और उनसे उठक-बैठक भी लगवाई। इतना ही नहीं, आरोपियों ने कान पकड़कर आगे से चाइना धागा नहीं बेचने की कसम भी खाई। नीलगंगा थाना प्रभारी तरुण कुरील ने बताया कि शिवांश एलियंस बिल्डिंग के पीछे चाइनीज मांझा रखे जाने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मनीष कुकरेजा, हर्ष बारोड़ और एक अन्य को पकड़ा।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 24 रील चाइनीज मांझा बरामद किया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि यह मांझा उन्होंने देसाई नगर निवासी प्रताप तोमर और महाकाल सिंधी कॉलोनी निवासी निखिल निहाल चंदानी से खरीदा था। जानकारी के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया और उनके कब्जे से 23 रील चाइनीज मांझा जब्त किया। इस तरह 47 रील चाइनीज मांझा बरामद किया गया।प्रशासन ने लगाया है प्रतिबंध-चाइनीज मांझे से हर साल हो रहे हादसों को देखते हुए पुलिस लगातार अभियान चला रही है। प्रशासन ने पहले से ही चाइनीज मांझे पर प्रतिबंध लगा रखा है। पुलिस का कहना है कि प्रतिबंध के बावजूद चाइनीज मांझा बेचने या इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ आगे भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
