ग्रामीणों ने एक को बचाया, नहाने के दौरान हुई घटना झालरिया में 12 फीट गहरी डबरी में डूबे 2 बालक

उज्जैन। ग्राम झालरिया में बुधवार दोपहर को 12 फीट गहरी डबरी में 2 बालकों की डूबने से मौत हो गई। एक ग्रामीणों ने बचा लिया था। जिसे उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटनाक्रम के बाद गांव में शौक की लहर फैल गई थी।
बड़नगर थाने से 5 किलोमीटर दूर ग्राम झालरिया में दोपहर 2 बजे के लगभग उस वक्त लोगों की भीड़ जमा हो गई, जब सड़क खुदाई के लिये खोदी गई 12 फीट गहरी डबरी में 3 बालकों के डूबने की खबर सामने आई। गांव वालों ने एक बालक को बचाकर बाहर निकाल लिया, लेकिन 2 गहराई में जा चुके थे। जिनकी तलाश कर कुछ देर बाद उन्हे भी बाहर निकाला गया। लेकिन दोनों की मौत हो चुकी थी। मामले की जानकारी लगने पर तहसीलदार रूपाली जैन, बड़नगर थाना प्रभारी अशोक कुमार पाटीदार टीम के साथ मौके पर पहुंच गये। घायल बालक का नाम जाहिद पिता वाहिद खान 15 साल झालरिया था। जिसे उपचार के लिये अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं मृतको में अयाज पिता शाहिद शान 14 साल ग्राम झालरिया और रेहान पिता कायम खान 15 साल निवासी भालोट तहसील भदेसर जिला चित्तौडगढ़ राजस्थान शामिल थे। थाना प्रभारी पाटीदार के अनुसार मामले में मर्ग कायम कर दोनों को पोस्टमार्टम कराया गया है।
ननिहाल में आया था मृतक रेहान
थाना प्रभारी ने बताया कि मृतकों में शामिल रेहान राजस्थान से दीपावली का अवकाश होने पर अपने ननिहाल झालरिया आया था। वहीं एक अन्य मृतक और घायल उसके ममेरे भाई थे। जो प्रतिदिन डबरी में नहाने जाते थे। रेहान के आने पर उसे भी साथ लेकर गये थे। घटना के समय कुछ ओर बच्चे भी मौजूद थे, जिन्होने गांव वालों को उनके डूबने की सूचना दी थी। शवों को बाहर निकालने के बाद गांव में शौक की छा गया था।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment