उज्जैन। शहर में कई स्थानों पर बिजली कटौती की जा रही है। स्थिति यह है कि शहर के मुख्य क्षेत्र में लाइट गुल होना आम बात हो गई है। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों की क्या स्थिति होगी इसका स्वत: ही अंदाजा लगाया जा सकता है। नौतपा चल रहा है और पिछले कुछ दिनों से गर्मी लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में घरों में बिना पंखे और कूलर के बैठना मुश्किल हो गया है। इसके बावजूद शहर के मालीपुरा, इंदिरा नगर, मक्सी रोड स्थित गणेश नगर, आगर रोड स्थित बापू नगर सहित अधिकांश क्षेत्रों में अघोषित बिजली कटौती की जा रही है। कुछ दिनों पहले मालीपुरा क्षेत्र में देर शाम को बिजली गुल हो गई थी जो देर रात तक नहीं आई थी। ऐसे में सभी लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। और बिजली नहीं होने की वजह से परेशान होते रहे। इन क्षेत्रों में दिन रात में कई बार बिजली चली जाती है। पिछले कुछ दिनों से यह नियमित हो रहा है। स्थिति यह है कि रात में कई देर तक बिजली नहीं आती है। इस कारण लोगों को जागना पड़ रहा है और उनकी नींद भी पूरी नहीं हो पा रही है। कुछ दिनों पहले विद्युत कटौती को लेकर नई सड़क स्थित विद्युत मंडल कार्यालय का लोगों ने घेराव किया था और बिजली कटौती की समस्या को दूर करने की मांग की गई थी लेकिन इसके बावजूद इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
संबंधित समाचार
-
गणतंत्र दिवस का समारोह कार्तिक ग्राउंड में:, लाइव करतब दिखाएगा डॉग स्क्वॉड; फुल ड्रेस रिहर्सल हुई
उज्जैन।77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर उज्जैन में जिला स्तरीय समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर... -
तराना में फिर पथराव, पुलिस ने खदेड़ा:बस फूंकी-दुकान जलाई, मंदिर पर हमला किया, अब तक 15 गिरफ्तार
, उज्जैन/तराना। तराना में शुक्रवार रात करीब 9 बजे फिर से पथराव हो गया। सूचना मिलते... -
अब उज्जैन में भी दूर होगी सड़कों की खामियां…. दुर्घटनाएं रोकने के लिए उठाए जा रहा है ये बड़ा कदम
उज्जैन। अब प्रदेश के साथ ही उज्जैन जिले में भी सड़कों की खामियों को...