बड़नगर। जनपद पंचायत क्लस्टर स्तरीय जनसुनवाई शिविर का आयोजन मंगलवार को ग्राम पंचायत इंगोरिया के तहसील टप्पा कार्यालय में विधायक जितेंद्र उदयसिंह पण्ड्या की उपस्थिति में किया गया। उक्त जनसुनवाई में विधायक पंड्या ने कहा कि आम जनता कि समस्याओं व शिकायतों को सुनने एवं उनका समाधान की त्वरित कार्यवाही होना चाहिए। जिससे आम जनता को यह संदेश जाये कि उनके आवेदनों एवं समस्याओं पर सुनवाई हो रही हैं।
विधायक द्वारा समस्त खण्ड स्तरीय अधिकारियों से अपेक्षा की गई कि वे शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं में प्राथमिकता के आधार पर पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया जावें ताकि उन्हें कार्यालय में न भटकना पडे़। उक्त जनसुनवाई में राजस्व विभाग के 15, पंचायत के 03, विद्युत के 03, महिला बाल विकास विभाग के 01 एवं जलसंसाधान विभाग के 01 कुल 23 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिनका समय सीमा में निरकारण के निर्देश दिये गये । इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि उमरावसिंह राठोर, जिला पंचायत सदस्य रामप्रसाद पण्ड्या, मण्डल अध्यक्ष इन्द्रपालसिंह पण्डया सहित जनपद सदस्यगण व अनुविभागीय अधिकारी धीरेन्द्र पाराशर, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गोवर्धनलाल मालवीय, तहसीलदार, नायब तहसीलदार तथा क्लस्टर इंगोरिया की ग्राम पंचायतो के सरपंच,सचिव, सहायक सहित समस्त विभागीय खण्डस्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
क्लस्टर स्तरीय जनसुनवाई शिविर का आयोजन
