दलाल राकेश राठौर ने किया था वर्मा दंपती पर हमला…
ब्रह्मास्त्र इंदौर
इंदौर में किस तरह से भू-माफिया भाजपा नेताओं से मिलकर अपने गोरख धंधे चला रहे हैं। इसके कई उदाहरण आए दिन देखने को मिलते हैं।
ऐसा ही अरविंदो के नजदीक बने सांईनाथ बिल्डर्स के अवैध साम्राज्य को पनपा रहे भू-माफिया कैलाश शर्मा, दलाल राकेश राठौर हो कविता महाजन की तिकड़ी ने इसे बहुत ऊंचाइयों तक पहुंचा दिया है। 2023 में टीना वर्मा के पिता ने मल्टी में दो 1 बीएचके फ्लैट लिए थे। इसमें एक फ्लैट की कीमत 13 लाख 70 हजार से भी ऊपर की थी। वहीं दूसरा फ्लैट लोन से लिया था, जिसका नंबर 313 था। इस फ्लैट के मालिक तो टीना वर्मा के पिताजी थे, पर अचानक से अन्य ग्राहकों ने इनसे संपर्क किया तो अभी तक पांच लोग इस फ्लैट के मालिक निकले और उनकी रजिस्ट्री भी सामने आई है।
जान से मारने की भी धमकी अब दी जाने लगी
बाणगंगा पुलिस इन भू-माफिया एवं दलालों के कहने पर चल रही है तो वही अब इनके फ्रॉड से जूझ रहे लोगों ने एकता बनाते हुए अब शहर के मध्य इकट्ठे होकर उच्च अधिकारियों से लिखित शिकायत करने का मन बना लिया है। भूमिया कैलाश शर्मा और दलाल राकेश राठौर को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए सभी लोग तत्पर हो चुके हैं।
दैनिक ब्रह्मास्त्र लगातार आम जनता की पीड़ा को उठा रहा है। आने वाले समय में ऐसे भाजपा नेताओं के भी चेहरे उजागर किए जाएंगे जो गलत लोगों का साथ देकर केवल पैसा कमाने का ही लालच रखते हैं। उक्त वर्मा दंपति के साथ दलाल राकेश राठौर ने हमला करने के साथ अब उन्हें कई तरह की प्रताड़ना देना भी शुरू कर दिया है। वही फ्लैट का आधिपत्य मांगने पर उन्हें जान से मारने की भी धमकी अब दी जाने लगी है।
