केडी गेट पर नहीं रहेगी मांस मटन की दुकानें  महापौर ने खजूरवाली मस्जिद से केडी गेट तक मार्ग चौड़ीकरण का किया निरीक्षण 

केडी गेट पर नहीं रहेगी मांस मटन की दुकानें

महापौर ने खजूरवाली मस्जिद से केडी गेट तक मार्ग चौड़ीकरण का किया निरीक्षण
उज्जैन।सिंहस्थ महापर्व 2028 की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए शहर के प्रमुख आंतरिक मार्गों का चौड़ीकरण एवं विकास कार्य किया जा रहा है जिसके क्रम में नगर निगम द्वारा खजूर वाली मस्जिद से होते हुए केडी गेट तक चौड़ीकरण का कार्य प्रारंभ किया गया है मंगलवार को महापौर  मुकेश टटवाल द्वारा उक्त कार्य का निरीक्षण किया गया।
   निरीक्षण के दौरान महापौर मुकेश टटवाल द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि चौड़ीकरण कार्य अंतर्गत क्षेत्र के रहवासियों को किसी प्रकार की समस्या ना हो इस बात का ध्यान रखा जाए प्रकाश व्यवस्था, पेयजल सप्लाई व्यवस्था, कार्य के पश्चात तत्काल मलवा हटाने की कार्यवाही की जाए साथ ही मटन मार्केट को हटाए जाने के पश्चात उक्त मार्केट के निर्माण हेतु डीपीआर बनाई जाए ताकि मटन की दुकानें रोड पर ना लगाते हुए अंदर मार्केट में लगे।
    निरीक्षण के दौरान एमआईसी सदस्य शिवेंद्र तिवारी, सहायक यंत्री  राजकुमार राठौर, उपयंत्री प्रवीण वाडिया,आनंद परमार उपस्थित रहे।
Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment