ब्यावरा। ब्यावरा कृषि उपज मंडी में मतदान केंद्र क्रमांक 72 मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन किया गया। इस दौरान बीएलओ श्याम भटनागर द्वारा बताया गया कि मतदाता सूची के विशेष गहन पुर्नरीक्षण यानी एसआईआर के पहले चरण की प्रक्रिया पूरी हो गई जिस के बाद आज मंगलवार को मतदाता सूची के प्रारुप का प्रकाशन किया गया एएसडीआर की सूची को मतदान केंद्र पर चस्पा किया गया एन्युमरेशन फार्म भरने की प्रक्रिया के दौरान करीब 70 लोगों की मैपिंग नहीं हो पाई थी, जिनके फार्म की मैपिंग नहीं हो पाई है अधिकारियों के मुताबिक 23 दिसंबर को मतदाता सूची के प्रारुप के प्रकाशन के दौरान ऐसे मतदाताओं का नाम रहेगा लेकिन उन्हें 11 दस्तावेजों मैं से एक दस्तावेज दिखाना होगा , इस दौरान राजनैतिक दल के बीएलए आंगनवाडी कार्यकर्ता सहायिका एवं मतदाता उपस्थित रहे, जिनके द्वारा उपस्थित पत्रक पर साइन भी किए गए।
कृषि उपज मंडी में मतदान केंद्र क्र. 72 मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन किया
