ब्रह्मास्त्र उज्जैन
उज्जैन के किशनपुरा क्षेत्र में गुरुवार तड़के एक घर में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। घटना वार्ड क्रमांक 39 के मक्सी रोड स्थित गली नंबर 8 की है, जहां विजय बड़गोतिया के मकान में रहने वाले एक किरायेदार के घर में आग लग गई। आसपास के रहवासी और दमकल की एक गाड़ी ने आग पर काबू पाया, पर तब तक घर में रखा सामान जलकर खाक हो गया।
स्थानीय पार्षद जितेंद्र कुंवाल के अनुसार, आग सुबह करीब 5 बजे लगी। सूचना मिलते ही मोहल्ले के रहवासी मदद के लिए आगे आए और दमकल को भी सूचित किया। हालांकि जब तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची, तब तक आग ने घर में रखे गद्दे, एसिड और अन्य घरेलू सामान को अपनी चपेट में ले लिया था। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस और फायर ब्रिगेड मामले की जांच कर रहे हैं।
घर में रखी थीं एसिड की बॉटलें
बताया गया है कि जिस किरायेदार के घर में आग लगी, वह एसिड बेचने का कार्य करता है। आग की चपेट में आकर एसिड भी जल गया, जिससे करीब दो लाख रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। पार्षद कुंवाल ने बताया कि पीड़ित परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है और इस अग्निकांड से उन्हें बड़ा झटका लगा है। पार्षद और आसपास के रहवासी मिलकर पीड़ित की मदद की पहल कर रहे हैं।
