ब्रह्मास्त्र इंदौर
इंदौर के सदर बाजार इलाके में मामा-भांजे की दरगाह के सामने एक टैक्सी ड्राइवर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। आरोप है कि टैक्सी ड्राइवर ने बीजेपी से जुड़े एक व्यक्ति पर कार चढ़ाने की कोशिश की। पुलिस पूछताछ में ड्राइवर ने बताया कि वह कार लेकर निकल रहा था, तभी एक्टिवा सवार को कट लग गया, जिसके बाद वह व्यक्ति विवाद करने लगा और कार पर पत्थर फेंक दिए। जिससे वह डर गया और कार लेकर भागना पड़ा।
कार को घर से थोड़ी दूरी पर छिपाकर खड़ा कर दिया था
सदर बाजार पुलिस ने सचिन (पुत्र लक्ष्मीनारायण व्यास), निवासी एम.आर. 10, को गिरफ्तार किया है, जो टैक्सी चलाने का काम करता है। उसकी टैक्सी (टढ09ऊए3022) को भी जब्त कर लिया गया है। सचिन ने कार को घर के पास छिपा दिया था। जब पुलिसकर्मियों ने उससे पूछा कि क्या वह नशे में था, तो उसने इससे इनकार किया। उसने बताया कि एक्टिवा सवार को हल्का सा कट लग गया था, जिसके बाद वह झगड़ने लगा और कार पर मुक्के बरसाने लगा। उसने पत्थर से कार का कांच फोड़ने की भी कोशिश की।
सचिन ने कहा कि वह घबरा गया था कि कहीं भीड़ उसके साथ मारपीट न कर दे, इसलिए उसने कार आगे-पीछे कर भागने की कोशिश की। उसी दौरान सामने से एक अन्य कार आ गई, जिससे उसकी टक्कर हो गई। इसके बाद वह सीधे घर की ओर भागा और कार को घर से थोड़ी दूरी पर छिपाकर खड़ा कर दिया।
सचिन ने बताया कि वह कई सालों से कार चलाने का काम कर रहा है, लेकिन उसने आज तक कभी कोई हादसा नहीं किया। हालांकि, पुलिस ने उसकी पूरी बात सुनी है। पुलिस अब सचिन के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाकर गाड़ियों को टक्कर मारने के मामले में केस दर्ज कर रही है।
