इंदौर। संयोगितागंज इलाके में शनिवार रात ऑटोडील कर्मचारी पर घर जाते समय उसके पूर्व किराएदार ने चाकू से हमला कर दिया। आरोपी अपने रूम खाली कराने की बात से नाराज था। हमले में ऑटोडील कर्मचारी के सिर में गंभीर चोट आई है। संयोगितागंज पुलिस मामले की जांच करते हुए आरोपी की तलाश कर रही है।पुलिस के मुताबिक, रात में अग्रेसन चौराहे के पास गौरव मीणा निवासी पवनपुरी पालदा को शिवा नामक युवक ने बाइक पर रोका और अचानक सिर पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू का वार गौरव की आंख के पास लगा, जिससे एक आंख से देखने की क्षमता बंद हो गई। साथी ऋषभ ने उसे तुरंत निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है।जानकारी के अनुसार गौरव और ऋषभ बाइक पर जा रहे थे। तभी शिवा दूसरी बाइक से उनके पास आया। गौरव और ऋषभ ने बताया कि शिवा करीब दो महीने पहले गौरव के घर किराए पर रहता था और अक्सर वहां लड़कियों को लेकर आता था। इस कारण गौरव के पिता ने उससे रूम खाली करने को कहा था।इसी बात को लेकर गौरव और शिवा के बीच विवाद हुआ, और बाद में उसने देख लेने की धमकी दी। पुलिस को रात में अस्पताल से घटना की सूचना मिली और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।देर शाम लगभग 7:30 बजे, सुगनी देवी कॉलेज गेट के पास पीछे से आए ऑटो चालक ने पैर के पीछे वार किया। वह जमीन पर गिर गए और उठकर देखा तो पैर से खून निकल रहा था। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
ऑटोडील कर्मचारी और कलेक्शन एजेंट को चाकू मारे:किराएदार रहे युवक ने किया हमला, ; पुलिस जांच में जुटी