एमवाय अस्पताल पर संकट गहराया – PWD रिपोर्ट में बड़ा खुलासा
इंदौर | रिपोर्ट : संतोष शितोले
इंदौर का 77 साल पुराना महाराजा यशवंतराव होल्कर (एमवाय) अस्पताल अब खुद गंभीर स्थिति में है। लोक निर्माण विभाग (PWD) की 300 पेज की विस्तृत रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि अस्पताल की संरचना और मेंटेनेंस बेहद खराब स्थिति में है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि यदि सुधार कार्य तुरंत नहीं किए गए तो अस्पताल की शेष उम्र केवल 25 साल रह जाएगी।
🔍 रिपोर्ट में प्रमुख बिंदु
-
अस्पताल की बिल्डिंग अंदर-बाहर से जर्जर हो चुकी है।
-
ड्रेनेज सिस्टम और इलेक्ट्रिकल सप्लाई की स्थिति बेहद खराब है।
-
रखरखाव की जिम्मेदारी निभाने में PWD की लापरवाही रही है।
-
पेस्ट कंट्रोल अनुबंध समाप्त, जिसके बाद संक्रमण की स्थिति बनी।
-
कर्मचारियों की भारी कमी, जिससे सफाई और मरम्मत प्रभावित।
⚖️ हाई कोर्ट की सख्ती
चूहों द्वारा नवजातों को काटने की घटना के बाद हाई कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेते हुए राज्य शासन और PWD से जवाब मांगा था। कोर्ट ने निर्देश दिए थे कि अस्पताल और मेडिकल कॉलेज की शेष उम्र, रखरखाव, और सुधार योजना पर विस्तृत रिपोर्ट दी जाए।
PWD के कार्यपालन यंत्री जे.जे. गौतम ने 7 अक्टूबर को रिपोर्ट कोर्ट में पेश की।
🏗️ PWD की सिफारिशें
-
पूरे ड्रेनेज सिस्टम को पुनः डिजाइन किया जाए।
-
टॉयलेट्स और कचरा प्रबंधन का पूर्ण सुधार हो।
-
सड़कें, गार्डन ब्लॉक्स और दरवाजे दुरुस्त किए जाएं।
-
पानी भराव की समस्या का स्थायी समाधान निकाला जाए।
⚠️ स्थिति चिंताजनक
रिपोर्ट में कहा गया है कि “एमवाय अस्पताल को सुधार के लिए बड़े निवेश की आवश्यकता है, अन्यथा आने वाले वर्षों में इसका संचालन खतरे में पड़ सकता है।”
वहीं, अस्पताल प्रशासन ने यह भी बताया कि मोती चूहा कांड के बाद सभी विभागों की जवाबदेही तय की जा रही है।
