शुजालपुर। जवाहरलाल नेहरू स्मृति शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्थापित इकाई इंटेलेक्चुअल क्लब एवं आई क्यू ऐसी के संयुक्त तत्वावधान में कृत्रिम बुद्धिमता एआई के सकारात्मक प्रभाव विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार शर्मा, विशेष अतिथि के रूप में डॉ. एम वाय अंसारी तथा निर्णायक मंडल के रूप में डॉ. संजय कुमार प्रजापति, डॉ. सुनील मेवाडा एवं प्रो. अर्चना गवांडे और इंटेलेक्चुअल क्लब के सदस्य छात्र मयंक शर्मा, देवकीनंदन यादव, पंकज सूर्यवंशी, विशाल चौहान, प्रीति राठौड़, अनुचिए निसर्ग गायकवाड उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता में पक्ष और विपक्ष को मिलाकर कुल 16 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमे पक्ष में प्रथम दिव्यांशी परिहार, द्वितीय राधिका राठौर और कल्पना परमार तृतीय वहीं विपक्ष में प्रथम स्थान पर शेफ ाली पुष्पद द्वितीय भूमिका खन्ना तृतीय नेहल गोयल रहे। प्रथम द्वितीय और तृतीय आए समस्त प्रतिभागियों को पुरस्कार में प्रमाण-पत्र, शील्ड एवं नगद राशि दी गई। क्लब द्वारा पक्ष-विपक्ष के प्रथम प्रतिभागी को 500 द्वितीय को 300 एवं तृतीय को 100 रुपए नगद पुरस्कार राशि प्रदान की गई। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. आर के शर्मा ने क्लब के सदस्यों की सराहना की एवं उपस्थित विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ विद्यार्थियों की बौद्धिक क्षमता तार्किक विश्लेषण और अभिव्यक्ति कौशल को विकसित करती हैं तथा प्रतिभाओं को मंच एक प्रदान करती हैं। इस प्रकार की गतिविधियों का आयोजन छात्र-छात्राओं के लिए आगे भी किया जाएगा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संचालन इंटेलेक्चुअल क्लब के सदस्य छात्रा प्रीति राठौड एवं मयंक शर्मा तथा आभार प्रदर्शन छात्र देवकीनंदन यादव ने माना।
एआई के सकारात्मक प्रभाव पर हुई प्रतियोगिता
