उज्जैन में सेना के ट्रक में आग, बड़ा हादसा टला

उज्जैन में सेना के ट्रक में आग, बड़ा हादसा टला

उज्जैन। रविवार सुबह उज्जैन रेलवे यार्ड में बड़ा हादसा होते-होते टल गया। भोपाल से जोधपुर जा रही आर्मी की स्पेशल मालगाड़ी में लोड एक ट्रक अचानक आग की चपेट में आ गया।

🚨 कैसे हुआ हादसा

  • सेना के ट्रकों को ढकने के लिए लगाया गया कपड़ा ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से टकरा गया

  • कपड़े में आग लगते ही लपटें ट्रक तक पहुंच गईं।

  • धुआं उठता देख सेना के जवानों ने तुरंत स्टेशन प्रबंधन को अलर्ट किया।

🔥 20 मिनट में काबू

आरपीएफ और रेलवे कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। करीब 20 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया।

  • हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई

  • हालांकि, आग की वजह से 2 नंबर लाइन की ओएसी (ओवरहेड वायर) टूट गई

🛤️ रेलवे का बयान

रतलाम रेल मंडल के पीआरओ खेमराज मीणा ने बताया कि—

  • आग ऊपरी विद्युत लाइन से कपड़ा टकराने के कारण लगी।

  • प्लेटफॉर्म पर उस समय कोई दूसरी ट्रेन नहीं खड़ी थी।

  • मालगाड़ी की ऊंचाई कम करने के बाद उसे आगे के गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया

➡️ गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, वरना सेना का भारी सामान और अन्य वाहन आग की चपेट में आ सकते थे।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment