उज्जैन में बस ऑपरेटर से अवैध वसूली करने वाला पकड़ा गया, एक आरोपी फरार

उज्जैन में बस ऑपरेटर से अवैध वसूली करने वाला पकड़ा गया, एक आरोपी फरार

उज्जैन के देवास गेट थाना क्षेत्र में दो दिन पहले बस ऑपरेटर से रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दूसरा आरोपी अभी भी फरार है।

मामला क्या है?

मंगलवार को एम.आर. ट्रेवल्स ऑफिस के सामने बस (क्रमांक AR-06-B0-102) खड़ी थी। उसी दौरान संजय ठाकुर और जितेन्द्र चौधरी पहुंचे और बस चालक से 500-500 रुपए की अवैध वसूली की मांग करने लगे। जब चालक ने पैसे देने से इनकार किया, तो दोनों ने गाली-गलौज करते हुए दबाव बनाया और बस पर पथराव कर दिया। इस घटना में बस का अगला शीशा क्षतिग्रस्त हो गया।

चाकू से धमकाया

फरियादी द्वारा विरोध करने पर आरोपी संजय ठाकुर ने चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए।

CCTV से खुला राज

घटना स्थल और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद पुलिस ने आरोपी जितेन्द्र चौधरी (32 वर्ष), निवासी शास्त्री नगर, थाना नीलगंगा, उज्जैन को गिरफ्तार कर लिया। जबकि दूसरा आरोपी संजय ठाकुर अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है।

पुलिस की कार्रवाई

थाना प्रभारी देवास गेट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीम गठित की। टीम लगातार फरार आरोपी की तलाश कर रही है।

👉 यह घटना उज्जैन में बस ऑपरेटरों से अवैध वसूली और बदमाशों की बढ़ती हिम्मत का ताजा उदाहरण है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment