उज्जैन में उफनती नदी में कार बही 🚗🌊
ग्रामीणों ने रोका, नहीं माना चालक; पुलिया पर उतार दी कार, बमुश्किल बची जान | VIDEO VIRAL
👉 बुधवार-गुरुवार को हुई तेज बारिश से उज्जैन जिले में नदी-नाले उफान पर आ गए। इसी बीच खाचरोद के पास ग्राम नंदयासी में बागेड़ी नदी की पुलिया पर बड़ा हादसा हो गया।
क्या हुआ था?
-
पुलिया पर पानी काफी तेज बह रहा था।
-
ग्रामीणों ने कार चालक को रोका, लेकिन उसने चेतावनी अनसुनी कर दी।
-
कार ने पुलिया का आधा रास्ता पार किया, तभी तेज बहाव में फंसकर कार बह गई।
-
कुछ दूर जाकर कार अटक गई, जिसके बाद ग्रामीणों ने चालक को सुरक्षित बाहर निकाला।
कौन था चालक?
-
कार चालक का नाम श्रीराम जाट, निवासी काज्याखेड़ी बताया जा रहा है।
-
घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कार बहती हुई दिख रही है।
प्रशासन अलर्ट पर
-
हालात को देखते हुए प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है।
-
डूबे हुए पुल-पुलियों और रपटों पर पुलिस की तैनाती की गई है।
-
ग्रामीण भी अपने स्तर पर लोगों को रोकने की कोशिश कर रहे हैं ताकि हादसे न हों।
बारिश का आंकड़ा
-
उज्जैन में अब तक 27 इंच बारिश दर्ज हो चुकी है।
-
इसमें से 6 इंच बारिश सिर्फ पिछले 2 दिनों में हुई है।
