उज्जैन पुलिस का एक्शन: अवैध साइलेंसर पर चला रोड रोलर
एएसपी खुद बैठे रोलर पर, अब तक 32 लाख से अधिक कीमत के साइलेंसर नष्ट
उज्जैन | 27 अक्टूबर 2025
उज्जैन पुलिस ने सोमवार को फिर एक बार सख्त एक्शन लेते हुए शहर में लगाए गए अवैध और तेज आवाज वाले मॉडिफाई साइलेंसर के खिलाफ कार्रवाई की। पुलिस ने टॉवर चौक पर 50 से अधिक साइलेंसर को रोड रोलर चलवाकर नष्ट किया। इनकी बाजार कीमत लगभग ₹5 लाख बताई जा रही है।
इस कार्रवाई की सबसे खास बात यह रही कि एडिशनल एसपी नीतेश भार्गव खुद रोड रोलर पर बैठे और साइलेंसर कुचलवाने की प्रक्रिया का नेतृत्व किया।
🔹 तीसरी बड़ी कार्रवाई, युवाओं को दी चेतावनी
यह शहर में बुलेट वाहनों में मॉडिफाई साइलेंसर लगाने वालों के खिलाफ तीसरी बड़ी कार्रवाई है। पिछले डेढ़ महीने में पुलिस ने 50 से अधिक वाहनों से प्रतिबंधित साइलेंसर जब्त किए थे।
एएसपी नीतेश भार्गव ने बताया कि कुछ युवा अपने वाहनों में ऐसे साइलेंसर लगाते हैं जो पटाखों जैसी आवाज करते हैं, जिससे राहगीरों और बुजुर्गों को परेशानी होती है।
उन्होंने कहा —
“ध्वनि प्रदूषण को रोकने के लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा। आगे भी ऐसे वाहन चालकों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
🔹 अब तक ₹32 लाख से अधिक के साइलेंसर नष्ट
ट्रैफिक डीएसपी दिलीप सिंह परिहार और विक्रमसिंह कनपुरिया ने बताया कि इस कार्रवाई में एक वाहन से जब्त हूटर सहित 50 साइलेंसर नष्ट किए गए।
इससे पहले —
-
3 अप्रैल 2024 को ₹12 लाख कीमत के 110 साइलेंसर,
-
20 अक्टूबर 2024 को ₹15 लाख कीमत के साइलेंसर नष्ट किए गए थे।
इस प्रकार अब तक ₹32 लाख रुपए से अधिक मूल्य के मॉडिफाई साइलेंसर पुलिस द्वारा नष्ट किए जा चुके हैं।
🔹 जनता को संदेश
उज्जैन पुलिस ने युवाओं से अपील की है कि वे अपने वाहनों में प्रतिबंधित साइलेंसर या हूटर न लगाएं, क्योंकि यह न केवल कानूनी अपराध है बल्कि ध्वनि प्रदूषण और सड़क सुरक्षा दोनों के लिए खतरा है।
📍 स्थान: टॉवर चौक, उज्जैन
👮♂️ अभियान नेतृत्व: एसपी प्रदीप शर्मा
📆 तारीख: 27 अक्टूबर 2025
