ब्रह्मास्त्र इंदौर
इंदौर एयरपोर्ट के हवाई इतिहास में 2025 सबसे खास बनने जा रहा है। इंदौर एयरपोर्ट के 87 सालों के इतिहास में पहली बार यात्रियों की संख्या 40 लाख के आंकड़े को पार कर गई है। एयरपोर्ट अथॉरिटी से मिली जानकारी के अनुसार, 1 जनवरी 2025 से 30 नवंबर 2025 तक इंदौर एयरपोर्ट से कुल 40 लाख 47 हजार 358 यात्रियों ने सफर किया है।
इस अवधि में करीब 30 हजार उड़ानों का संचालन हुआ। औसतन पूरे साल इंदौर से रोजाना 11 हजार से ज्यादा यात्री और 82 उड़ानें संचालित रहीं। एयरपोर्ट अथॉरिटी के मुताबिक जनवरी से नवंबर तक इंदौर एयरपोर्ट से कुल 40.47 लाख यात्रियों ने यात्रा की। नवंबर अकेला ऐसा महीना रहा, जिसमें 4.23 लाख यात्रियों ने उड़ान भरी और 2,973 फ्लाइट्स संचालित हुईं। यह अब तक किसी एक माह का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। रिकॉर्ड साल के बीच दिसंबर की शुरूआत में इंदौर एयरपोर्ट ने एक असामान्य स्थिति भी देखी। 3 से 23 दिसंबर के बीच इंदौर से 250 से अधिक उड़ानें रद्द हुईं। इसका सबसे ज्यादा असर दिल्ली और मुंबई रूट पर पड़ा, जहां रोजाना 6 से 8 उड़ानें निरस्त होती रहीं। नवंबर में जहां प्रतिदिन औसतन अधिक उड़ानें संचालित हो रही थीं, वहीं, दिसंबर के पहले पखवाड़े में यह संख्या घटकर औसतन 79 उड़ानें प्रतिदिन रह गई। इंदौर एयरपोर्ट पर रनवे मरम्मत का कार्य चल रहा है। इसी कारण एयरपोर्ट रात 10:30 बजे से सुबह 6:30 बजे तक बंद रहता है, जिससे रात की उड़ानों का संचालन नहीं हो पा रहा है। फरवरी से एयरपोर्ट के पुन: रात में चालू होने की संभावना है, जिससे उड़ानों की संख्या में बढ़ोतरी होगी।
