इंदौर आईईटी में तोड़े 14 कैमरे, डीवीआर भी चुराए

संपति का नुकसान भी किया, 4 छात्रों के खिलाफ नामजद एफआईआर, 93 जांच के घेरे में

ब्रह्मास्त्र इंदौर

भंवरकुआ पुलिस ने देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के आईईटी कैंपस में तोड़फोड़ और चोरी की घटना पर कार्रवाई की है। स्टाफ मेंबर रणजीत शिंदे की शिकायत पर कॉलेज के चार छात्रों विवेक शर्मा, अनुज राज परमार, नवीन बारे और सौरभ जाटव के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं, इन छात्रों से जुड़े करीब 93 छात्रों पर भी जांच बैठाई गई है।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, शिकायत में बताया गया कि 26 सितंबर की सुबह कुछ फर्स्ट ईयर छात्र खिड़की तोड़कर अंदर घुसे थे, जिन्हें सिक्योरिटी गार्ड ने पकड़ लिया था। जांच में सामने आया कि आरोपी छात्रों ने होस्टल और कैंपस में करीब 14 कैमरों में तोड़फोड़ की और कार्यालय का ताला तोड़कर 14 कैमरे व डीवीआर भी चुरा लिया।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment