अवैध रूप से जुआ खेलते 14 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बड़नगर। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अभिषेक रंजन, अनुविभागीय अधिकारी महेन्द्र सिंह परमार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरी. अशोक कुमार पाटीदार व टीम द्वारा 30 दिसंबर को एमपीईबी के पीछे गणेश घाट कालोनी बडनगर से अवैध रूप से जुआ खेलते कुल 14 आरोपीयो को पकडा तथा आरोपीयो को कब्जे से ताश के पत्ते एवं जुए की कुल रकम 7160/- रुपए जप्त किये गये । थाना बडनगर में आरोपियों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किये गये है ।
थाना प्रभारी पाटीदार ने बताया कि मंगलवार को रात्री में गश्त के दौरान गणेश घाट पर अवैध रूप से जुआ खेलने की सूचना मिली थी । सूचना पर अवैध रूप से जुआ खेलते सरफराज पिता अजीजउद्दीन शेख उम्र 30 साल निवासी शाहजीलाल पुरा, मोहम्मद खलील पिता मोहम्मद जलील शेख उम्र 38 साल निवासी शाहजीलाल पुरा, लखन पिता सीताराम चौहान जाति वाल्मिकी उम्र 22 साल निवासी रेल्वे स्टेशन, इकबाल उददीन पिता इस्लामउददीन शेख उम्र 34 साल निवासी शाहजीलाल पुरा, मोशीन पिता हुसैन शेख उम्र 32 साल निवासी शाहजीलाल पुरा, इस्तीकार पिता सब्बीर शाह उम्र 46 साल निवासी मिर्ची बाजार, मेहमुद खान पिता मोहम्मद हुसैन उम्र 36 साल निवासी खेडा माधव, जफर हुसैन पिता अखलाक हुसैन जाति उम्र 38 साल निवासी गुलाबपुरा, अजहरउद्दीन पिता वली उद्दीन मुसलमान उम्र 36 साल निवासी एचपी पेट्रोल पंप के पास उज्जैन रोड, शाहरूख पिता अब्दुल गफार उम्र 25 साल निवासी गुलाबपुरा, जुबेर पिता जहीरउद्दीन उम्र 20 साल निवासी जुना शहर टंकी के पास, जुबेर उउदीन पिता अजीजउद्दीन मुसलमान उम्र 30 साल निवासी शाहजीलाल पुरा, मोहम्मद खान पिता अयुब खान उम्र 30 साल निवासी मंगलनाथ पथ मिर्जा गली, असफाक पिता गफ्फार खा उम्र 38 साल निवासी मंगलनाथ पथ मिर्जा गली को पकड़ा।

Share:

संबंधित समाचार