अगले 4 दिन पूरे एमपी में आंधी-बारिश और गरज-चमक

ब्रह्मास्त्र भोपाल

मध्यप्रदेश से मानसून की आधिकारिक विदाई हो चुकी है, लेकिन 2 सिस्टम एक साथ एक्टिव होने से इसका असर प्रदेश में देखने को मिल रहा है। अगले 4 दिन तक बारिश, आंधी और गरज-चमक होने के आसार है। वहीं, 29-30 अक्टूबर को उत्तरी-पूर्वी हिस्से के 18 जिलों तेज भारी बारिश का अलर्ट है।

मौसम विभाग के अनुसार, अरब सागर में डिप्रेशन (अवदाब) सिस्टम बना है। इससे एक ट्रफ भी जुड़ी है, जो मध्यप्रदेश के बीचोंबीच तक आ रही है। दूसरा साइक्लोनिक सकुर्लेशन (चक्रवात) सिस्टम अरब सागर में बना है, जो एमपी की ओर बढ़ रहा है। इस वजह से प्रदेश में अगले चार दिन तक मौसम बदला रहेगा। इससे पहले सोमवार को भी बारिश का दौर जारी रहा। श्योपुर में लगातार दूसरे दिन 2.2 इंच पानी गिरा। वहीं, ग्वालियर-उज्जैन समेत 13 जिलों में बारिश हुई। दतिया में करीब 1 इंच पानी गिरा, जबकि सीधी, ग्वालियर-रतलाम में आधा इंच से ज्यादा बारिश हो गई। टीकमगढ़ में आधा इंच बरसात हुई। इसके अलावा गुना, उज्जैन, छतरपुर के खजुराहो और नौगांव, रीवा, मुरैना, विदिशा, मंदसौर समेत कई जिलों में भी बूंदाबांदी का दौर चला। एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिम विक्षोभ) देश के उत्तरी हिस्से में एक्टिव है। इस वजह से यहां बारिश होने के आसार है। जब सिस्टम लौट जाएगा तो बर्फबारी हो सकती है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment