रतलाम।रतलाम के शासकीय डॉ. लक्ष्मीनारायण मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार रात मरीज के साथ आए अटेंडरों द्वारा हंगामा और डॉक्टरों से अभद्रता का मामला सामने आया है। घटना के बाद डॉक्टरों में आक्रोश है और उन्होंने काम बंद कर हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है। पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है।जानकारी के अनुसार, मरीज नीलम (35) पति कृष्णा को लेकर परिजन और कुछ अटेंडर रात 12:21 बजे मेडिकल कॉलेज पहुंचे थे।आकस्मिक चिकित्सा विभाग में उस समय सीएमओ डॉ. भावना मसीह सहित अन्य जूनियर डॉक्टर ड्यूटी पर मौजूद थे।किसी बात को लेकर मरीज के साथ आए 9 से 10 अटेंडरों ने अचानक हंगामा शुरू कर दिया। डॉक्टरों द्वारा समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन अटेंडर शांत नहीं हुए।डॉक्टरों से गाली-गलौच, हाथापाई की नौबत- आरोप है कि अटेंडरों ने इलाज के दौरान गाली-गलौच की, धमकियां दीं और हालात हाथापाई तक पहुंच गए।इस दौरान अटेंडर डॉक्टरों के वीडियो भी बनाने लगे। स्थिति बिगड़ने पर मेडिकल कॉलेज परिसर स्थित पुलिस चौकी को सूचना दी गई, साथ ही प्राइवेट सुरक्षा गार्ड भी मौके पर पहुंचे, लेकिन हंगामा कर रहे लोग नहीं माने। बाद में थाना औद्योगिक पुलिस को भी बुलाया गया।
मेडिकल कॉलेज में अटेंडरों का हंगामा, हाथापाई तक बात पहुंची: देख लेने धमकाया