माईक्रो इरिगेशन सिंचाई का रबका बढाने हेतु जिले के विक्रताओं की समीक्षा

राजगढ़। जिले में माइक्रो इरिगेशन संबंधित सिंचाई उपकरण विक्रताओं से संबंधित निमार्ता प्रतिनिधियों की बैठक का आयोजन कार्यालय उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास में किया गया। जिसमें निमार्ताओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। उप संचालक कृषि सचिन जैन द्वारा निर्देश दिए गए कि कृषको का लॉटरी में चयन होने पर समय-सीमा में कार्यवाही कर कृषकों को लाभांवित कराने हेतु प्रेरित करें। जिले में मोहनपुरा, कुण्डालिया सिचाई परियोजना अन्तर्गत प्रेस्राईज्ड क्षेत्रों में केंप लगाकर माइक्रो इरिगेशन का लाभ बताते हुए क्लस्टर में स्प्रिंकलर, मिनी स्प्रिंकलर एवं ड्रिप सिंचाई उपकरणों से सिंचाई करने हेतु प्रोत्साहित कर विभागीय योजना के अतिरिक्त कृषक स्वयं के व्यय पर क्रय कर माइक्रो इरिगेशन पद्धित अपनायें। साथ ही कृषि मैपर ऐप पर जियो टेगिंग कर सिंचाई उपकरणो का शासन निदेर्शो से सत्यापन भी कराए।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment