इंदौर। भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी से बुजुर्ग बद्री प्रसाद की मौत के बाद परिजन में आक्रोश है। शनिवार को परिजन ने भागीरथपुरा पुल के पास शव रखकर चक्काजाम कर दिया। इस दौरान स्थानीय भाजपा पार्षद कमल वाघेला के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।परिजन का आरोप है कि बद्री प्रसाद की मौत हुए एक दिन हो चुका है, लेकिन अब तक प्रशासन का कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। परिवार का कहना है कि वे बेहद गरीब हैं और उनके पास अंतिम संस्कार के लिए भी पैसे नहीं हैं।परिजन ने बताया कि बद्री प्रसाद की तबीयत अचानक बिगड़ी थी। इससे पहले वे पूरी तरह स्वस्थ थे। इसके बावजूद प्रशासन इस मौत को दूषित पानी से जोड़ने से इनकार कर रहा है। परिवार ने यह भी बताया कि दो माह पहले बद्री प्रसाद की बहू की भी मौत हो चुकी है, जिससे परिवार पूरी तरह टूट चुका है।प्रशासन की ओर से कोई मदद न मिलने से लोगों में भारी गुस्सा हैं। हंगामे की सूचना मिलते ही क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई है। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि मामले की निष्पक्ष जांच हो। पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दी जाए।
बुजुर्ग का शव रखकर प्रदर्शन: परिजन ने पुल पर चक्काजाम किया;पार्षद के खिलाफ नारेबाजी