कचरा गाड़ी कर्मचारियों से की मारपीट-द्वारकापुरी पुलिस ने नगर निगम कर्मचारी विक्की छपरी की शिकायत पर मयंक और उसके चाचा निवासी गुमाश्ता नगर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। विक्की ने बताया कि वह नगर निगम के जोन अंतर्गत वार्ड क्रमांक 15 में कचरा गाड़ी चलाता है।शुक्रवार को वह हेल्पर आयुष के साथ गुमाश्ता नगर स्थित झूलेलाल मंदिर वाली गली में कचरा संग्रहण के लिए पहुंचा था। इस दौरान एक घर से मिक्स कचरा लेकर परिवार के लोग आए। हेल्पर ने सूखा और गीला कचरा अलग-अलग देने की बात कही, जिस पर परिवार के लोग नाराज हो गए और गाली-गलौज करने लगे।विक्की जब वाहन से उतरकर मयंक और उसके चाचा को समझाने पहुंचा, तो दोनों ने धमकाते हुए अपशब्द कहे और विक्की व हेल्पर आयुष के साथ मारपीट कर दी। आरोपियों ने गली से तुरंत चले जाने की धमकी भी दी। घटना की जानकारी सहायक सुपरवाइजर सन्नी यादव और नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। इसके बाद थाने में लिखित शिकायत देकर एफआईआर दर्ज कराई गई।बिजली कर्मचारी के साथ भी मारपीट-इसी थाना क्षेत्र में हवा बंगला पावर हाउस से जुड़े एमपीईबी के आउटसोर्स कर्मचारी नयन यादव की शिकायत पर पुलिस ने संजय चौबे और उनके बेटे गोलू चौबे के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
नयन यादव ने बताया कि शुक्रवार रात वह अपने सहकर्मियों सुरेंद्र राठौर, रितिक जगताप, शेखर पाल, नरेश परिहार सहित अन्य कर्मचारियों के साथ पावर हाउस की गाड़ी से अहीरखेड़ी क्षेत्र में बिजली बंद होने की सूचना पर सप्लाई चालू करने पहुंचे थे।इस दौरान संजय चौबे ने गाड़ी अंदर लाने को लेकर आपत्ति जताते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी। कुछ ही देर में उसका बेटा गोलू चौबे मौके पर पहुंचा और नयन यादव के साथ मारपीट कर दी। जब अन्य कर्मचारी बचाव के लिए आए तो उनके साथ भी अभद्र व्यवहार किया गया और वाहन पर पथराव करने की कोशिश की गई।