जानलेवा हमले के आरोपियों ने कोर्ट में किया सरेंडर -13 दिन से थे फरार, 1 दिन की रिमांड पर

उज्जैन। 13 दिन पहले युवक पर चाकू से जानलेवा हमला करने वाले 2 फरार आरोपियों ने बुधवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया। पुलिस ने पूछताछ के लिये 1 दिन की रिमांड पर लिया है। निजातपुरा बम्मनवाड़ा में रहने वाला प्रहालद पिता कमल बाथरी 27 अगस्त को तड़के 5 बजे आगररोड स्थित देशी शराब दुकान (कलाली) पर पहुंच गया। जहां पहले से गांधीनगर का रहने वाला गौरव मराठा, अपने साथी कुणाल और देवन्द्र उर्फ ध्रुव के साथ शराब लेने आया हुआ था। शराब लाइन में पहले शराब लेने की बात…

Read More