मरीजों के भोजन में गुणवत्ता पालन का अभाव,अस्पताल प्रशासन के नियम वही संभाग के दो जिलों में दो तरह की कार्रवाई -मरीजों,गर्भवती महिलाओं ,प्रसुता के भोजन में ठेकेदार की ताकडी मार

उज्जैन। जिस तरह से कम तौल पूरा मौल का काम चलता है ठीक वैसे ही अस्पतालों में मरीजों,गर्भवती महिलाओं, प्रसुताओं के भोजन में भी ताकडी मार चल रहा है। संभाग के दो जिलों में इस तरह के मामले सामने आए हैं और दोनों ही जिलों में दो तरह की कार्रवाई को जिम्मेदारा अधिकारियों ने अंजाम दिया है। उज्जैन में 18 मई को आकस्मिक जांच में भी खाद्य सुरक्षा विभाग को गुणवत्ताहीन खाद्य सामग्री मिली थी । उसके बाद सीएमएचओं की जांच में शनिवार को भी यही हाल मिले हैं। शनिवार…

Read More