उज्जैन। चिंतामण गणेश मंदिर शकुंतला गेट के पास मिली 9 साल की बालिका को सकुशल परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। चिंतामण थाना एसआई चुन्नीलाल माले ने बताया कि एक बालिका अकेली बदहवास हालत में मंदिर के आसपास घूम रही थी। लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंची और बालिका को थाने लाकर पूछताछ की गई तो उसने गौतमपुरा में बहन-जीजा के रहने की जानकारी दी। गौतमपुरा पुलिस की मदद से उसके बहन-जीजा का पता लगाया गया। जीजा से संपर्क होने पर सामने आया कि उसके माता पिता चिमनगंज थाने के…
Read More