उज्जैन। घट्टिया तहसील के ग्राम झीतरखेडी से मंगलवार को दो सांडों को वन विभाग की मदद से पशु चिकित्सकों ने ट्रेंक्यूलाईज गन से बेहोश कर पकडा है। सांडों के हमले से गांव के निवासी कृष्णकांत पिता रघुनाथ 67 वर्ष की मौत हो गई थी एवं पिता को बचाने आया पुत्र संजय 46 वर्ष गंभीर रूप से घायल हुआ था। इसके साथ ही तीन –चार अन्य ग्रामीणों पर भी हमला किया था जिसमें उन्हें चोंट आई थी। इसके बाद दोनों सांडों को प्रशासनिक आदेश पर रेस्क्यू आपरेशन कर पकडा गया। एसडीएम राजाराज…
Read More