उद्योगपुरी में श्रमिक की गिरने के बाद मौत

उज्जैन। ढांचा भवन उद्योगपुरी में शुक्रवार शाम श्रमिक की अचानक गिरने के बाद मौत हो गई। उसे चरक अस्पताल लाया गया। परिजनों से पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। वह शव घर ले जाने की बात कहने लगे। समझाईश के बाद पुलिस ने मर्ग कायम किया है। चिमनगंज थाना पुलिस ने बताया कि ढांचा भवन उद्योगपुरी में रूपाली टेक्सटाईल्स में काम करने वाले सुरेश पिता बालकृष्ण शर्मा 55 वर्ष को शाम 5.30 बजे चरक अस्पताल लाया गया। डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर शव पोस्टमार्टम कक्ष में रखवा…

Read More