ई-अटेंडेंस में कभी नेटवर्क तो कभी पोर्टल की समस्या से रही बाधा ट्रॉयल में बेपटरी रही नई व्यवस्था,लागू तो होगी -हर एक घंटे में शिक्षक को लगाना पडी हाजरी, पढाने पर ध्यान कम हाजरी पर ज्यादा

उज्जैन । करीब एक माह तक शिक्षा विभाग में चली ई-अटेंडेंस की ट्रायल प्रक्रिया में कभी नेटवर्क का तो कभी पोर्टल की समस्या से बाधा रही है। हर घंटे में ई-अटेंडेंस की तरफ शिक्षकों का ध्यान इस दौरान ज्यादा रहा है न कि विद्यार्थियों को पढाने में । ट्रायल में फिलहाल इस नई ई- अटेंडेंस की व्यवस्था को शिक्षक और शिक्षा विभाग के कर्मचारी बेपटरी ही बता रहे हैं। 01 जुलाई से यह व्यवस्था अनिवार्य रहेगी। सरकारी स्कूल के शिक्षकों की ऑनलाइन हाजरी की नई व्यवस्था ट्रायल के रूप में…

Read More