प्रापर्टी में निवेश का झांसा देकर ठगे  थे 90.43 लाख -शातिर तनुजा पर 8 माह में दूसरा प्रकरण, इस बार परिवार भी बना आरोपी

उज्जैन। सभ्रांत परिवार की महिलाओं को प्रापर्टी में निवेश का झांसा देकर 2.35 करोड़ की धोखाधड़ी कर चुकी शातिर महिला के खिलाफ एक बार फिर 90.43 लाख की ठगी करने का प्रकरण दर्ज हुआ है। इस बार धोखाधड़ी में उसके परिवार भी आरोपी होना सामने आया है। कोतवाली थाना प्रभारी दिनबंधुसिंह तोमर ने बताया कि बाफना पार्क गायत्रीनगर में रहने वाली ममता पति सौभाग्य जैन की शिकायत पर वीडी क्लार्थ मार्केट में रहने वाली तनुजा गोयल, उसके पति राजीव गोयल, देवर रविन्द्र गोयल, देवरानी स्वीटी गोयल और ससुर कृष्णा गोयल…

Read More