नवीन औद्योगिक क्षेत्र भेरू डूंगरी को लेकर शाजापुर लघु उद्योग भारती ने एमपीआइडीसी की कार्यपद्धति पर सवाल उठाए छोटे उद्योगों को भूखंड की बजाय बडे को प्राथमिकता,रेट भी बढाए

  शाजापुर/ उज्जैन। शाजापुर नगर से करीब 5 किलोमीटर दूर एबी रोड पर भेरू डूंगरी औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया गया है। इसमें छोटे उद्योगों को प्राथमिकता की बजाय मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम बडे उद्योगों को तरजीह देने की निती पर काम कर रहा है।छोटे की बजाय यहां बडे भूखंड रखे जा रहे हैं दर भी बडा दी गई है। इससे छोटे उद्योगों को जमीन लेने में ही परेशानी आ रही है। इससे लोकल फार वोकल की मंशा दरकिनार की जा रही है। लद्यु एवं कुटीर उद्योगों  को प्रोत्साहन की बजाय…

Read More