रात 12 बजे घर में घुसा था युवक, दंपति हिरासत में बंधक बनाने के बाद मोगरी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या

उज्जैन। रात में घर में घुसे युवक को दंपति ने बंधक बना लिया, उसके साथ मोगरी-डंडे से मारपीट की। रविवार सुबह जानकारी सामने आने पर गांव वाले युवक को अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर दंपति को हिरासत में लिया है। मामला महिदपुररोड थाना क्षेत्र के ग्राम इल्यिाखेड़ी का सामने आया है। गांव के चौकीदार कालूराम मकवाना ने पुलिस को सूचना देकर बताया कि चंदर पिता खेमा पंवार के पुत्र विनोद ने रविवार सुबह 8 बजे कॉल कर बताया…

Read More