भीमाखेडा और काजीखेडी में ड्रोन फ्लाई सर्वे एसडीएम और तहसीलदार ने लिया जायजा

महिदपुर। तहसील के गांव भीमाखेडा और काजीखेडी में प्रशासन द्वारा ड्रोन फ्लाई सर्वे किया गया। ताकि आबादी का नक्श सुधारा जा सकें। इस दौरान एसडीएम कैलाश ठाकुर, तहसीलदार विनोद कुमार शर्मा और राजस्व विभाग की टीम ने ड्रोन फ्लाई सर्वे का जायजा लिया। साथ ही सर्वे टीम को दिशा निर्देश भी जारी किए गए है! उज्जैन जिले में शासन के निदेर्शानुसार ड्रोन फ्लाई सर्वे किया जा रहा है। ताकि शासन के नक्शे को दुरूस्त किया जा सके और लोगों को अधिकार पत्र मिल सकें। इसके लिए महिदपुर तहसील के गांव भीमाखेडा और काजीखेडी में ड्रोन फ्लाई सर्वे किया जा रहा है। सर्वे टीम के साथ ही महिदपुर एसडीएम कैलाश ठाकुर, तहसीलदार विनोद कुमार शर्मा, राजस्व अधिकारी कोमल चोरे, पटवारी राधेश्याम बामनिया सहित अन्य अधिकारियों ने ड्रोन उडाया है। वहीं ड्रोन के जरिए ही आबादी का सर्वे किया है। एसडीएम कैलाश ठाकुर ने बताया कि महिदपुर और झारडा तहसील के सभी गांवों में यह सर्वे किया जाएगा। जिससे राजस्व विभाग का नक्शा दुरूस्त होगा और लोगों को अधिकार पत्र देने के साथ ही कई शासकीय कार्यो में कठिनाईयों का सामना नहीं करना पडेगा।