कार का एयरबैग खुलने से 6 साल के बच्चे की मौत

मुंबई। नवी मुंबई के वाशी में 6 साल के बच्चे की मौत कार के एयरबैग के कारण चली गई। कार दुर्घटना के कारण एयरबैग अचानक खुल गया और झटका लगने से उसकी मौत हो गई। मृतक बच्चे का नाम हर्ष है। उसके पिता मावजी अरोठिया मंगलवार रात को अपने बच्चों को पानीपुरी खिलाने ले जा रहे थे। हर्ष ड्राइवर सीट के बगल वाली सीट पर बैठा था। रात करीब 11.30 बजे वे वाशी के सेक्टर-28 में ब्लू डायमंड होटल जंक्शन के पास थे। उनकी कार के आगे एक एसयूवी कार चल रही थी। तेज रफ्तार से चल रही एसयूवी अचनाक डिवाइडर से टकराई। पीछे चल रही वैगनार कार (जिसमें हर्ष बैठा था) का बोनट एसयूवी से टकराया। झटका लगने के कारण अचानक एयरबैग खुला और हर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर ने कहा कि हर्ष के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं थे, उसकी मौत पॉलीट्रॉमा शॉक के कारण हुई है। पॉलीट्रामा शरीर में एक से अधिक स्थानों पर लगी अंदरूनी चोट को कहते हैं। इंटरनल इंजरी के कारण हर्ष की बॉडी में अंदर खून बहता रहा और हर्ष की मौत हो गई। पुलिस ने एक्सीडेंट को लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने एसयूवी चला रहे शख्स के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही बाकी की जानकारी दी जाएगी। हादसे में मावजी और हर्ष के भाई-बहनों को भी मामूली चोटें आईं।

Author: Dainik Awantika