कुएं में विचरण कर रहा था 4 फीट का मगरमच्छ

उज्जैन। शिप्रा नदी किनारे नाले के समीप किसान के खेत में बने कुएं से बुधवार को वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर 4 फीट का मगरमच्छ पकड़ा। जिसे चंबल नदी में छोड़ा गया। घटिया तहसील के पानबिहार चौकी अंतर्गत ग्राम बांदका में किसान दिग्विजय सिंह चौहान का खेत है जिसक एक छोर पर नाला बना हुआ है जो शिप्रा नदी के किनारे हैं। खेत में ही नाले के किनारे कुआं बना है। जिसमें बुधवार को ग्रामीणों ने मगरमच्छ को विचरण करते देखा तो गांव में खबर आग की तरह फैल गई। ग्रामीण मौके पर मगरमच्छ को देखने के लिए जमा हो गए। किसान ने कुएं में मगरमच्छ होने की जानकारी वन विभाग को दी। वनपाल मदनसिंह मोरे अपनी टीम में शामिल वनरक्षक उमेश वर्मा, सोनू चौहान, देवकरन बेंडवाल और अन्य सदस्यों के साथ मौके पर पहुंचे। मगरमच्छ को पकडऩे के लिए रेस्क्यू की शुरुआत की गई और कुएं में जाल डाला गया, करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद मगरमच्छ को जाल के सहारे कुए से बाहर निकाल लिया गया। 4 फीट लंबे मगरमच्छ को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई थी।