प्रभारी मंत्री के कार्यक्रम में बवाल : बीच बचाव करने मंच से कूदे सांसद, जिला अध्यक्ष.

0

कार्यकर्ताओं में मारपीट, लपेटे में आए पूर्व विधायक

दैनिक अवन्तिका उज्जैन

शुक्रवार को प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल की उपस्थिति में मंच के सामने भाजपाईयों में मारपीट हुई इसमें पूर्व विधायक बहादुरसिंह चौहान भी लपेटे में आ गए। हालत यह रही की प्रभारी मंत्री को मंच से कूद कर बीचबचाव करना पड़ा है।

मारपीट के मामले में फरियादी मानसिंह पिता अनारसिंह सौंधिया निवासी महिदपुर ने नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई हैं। थाना प्रभारी राजवीरसिंह गुर्जर के अनुसार फरियादी के अनुसार मंच से स्वागत कर नीचे उतरे और इस दौरान मारपीट की गई है। पुलिस ने बलवा, एवं मारपीट की धाराओं में भाजपा के दूसरे गुट के 30 लोगों पर प्रकरण दर्ज किया है। मारपीट का यह घटनाक्रम महिदपुर में गौरीक दूध डेयरी के सामने प्रभारी मंत्री गौतम टटवाल के स्वागत कार्यक्रम में हुआ। प्रभारी मंत्री सहित सांसद अनिल फिरोजिया, पूर्व विधायक बहादुरसिंह चौहान,जिलाध्यक्ष बहादुरसिंह बोरमुंडला का यहां वृहद हार से स्वागत किया गया था। इसके उपरांत प्रभारी मंत्री टेटवाल मंच पर भाषण दे रहे थे। इसी बीच कुछ नेता मंच से नीचे उतरे थे। यही से मारपीट की शुरूआत हो गई। इस दौरान प्रभारी मंत्री टेटवाल ने मंच से कुदकर बीच बचाव किया। मारपीट कर रहे कार्यकर्ताओं को सांसद, जिलाध्यक्ष के साथ मिलकर खदेड़ा। सामने आ रहा है कि कार्यक्रम भाजपा के एक गुट विशेष ने आयोजित किया था जिसमें दूसरे गुट ने पहुंचकर अपना वर्चस्व दिखाया यहीं से विवाद की स्थिति बनी।

ॅ सोश्यल मिडिया पर वायरल वीडियो की क्लीप में पूर्व विधायक को पीछे से थप्पड मारते कुछ हाथ दिखाई दे रहे हैं। बाद में उन्हें कुछ लोग घेरकर सुरक्षित करते दिखाई दे रहे हैं। इसी क्लीप में प्रभारी मंत्री, सांसद आदि भी मारपीट करने वालों को खदेड़ते दिखाई दे रहे हैं। मामले में जानकारी के लिए पूर्व विधायक के मोबाइल नंबर पर संपर्क करने पर उनके गनमैन, उनके पीए फोन उठाते रहे।

ॅ पूर्व विधायक से चर्चा करवाने को तैयार नहीं हुए। इससे साफ हो रहा है कि सुरक्षा व्यवस्था में लगे लोग मोबाइल उठाने में लगे रहेंगे तो सुरक्षा के हालात क्या होंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष बहादुरसिंह बोरमुंडला का कहना था कि प्रभारी मंत्री, सांसद सहित वे मंच पर थे इस बीच सामने से विवाद की स्थिति आने पर वे मंच से उतरकर पहुंचे थे, इसी बीच पुलिस ने ऐसे लोगों को खदेड़ दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed